लोहरदगा(LOHARDAGA)- पेशरार के जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध लोहरदगा पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है. नक्सलियों को उनके मांद में ही घूसकर सबक सिखाने का कार्य किया जा रहा है. भले ही नक्सली अपने नापाक इरादों में कुछ पल के लिए सफल हो जाए, लेकिन जवानों के जज्बे और हौसला को कभी तोड़ नहीं पाएंगे.

नक्सलियों के विरुद्ध चलाया अभियान

बता दें कि लोहरदगा के पेशरार में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान और तेज कर दिया गया है, जिस इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है, उस इलाके में सर्च अभियान चलाने का कार्य भी बड़ी सावधानी के साथ किया गया.एसपी प्रियंका मीणा के निर्देशानुसार नक्सल विरोधी अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. सुरक्षा बल पेशरार के दुरूह क्षेत्र में पूरी तरह से डटे हुए हैं. नक्सल मुक्त जिला बनाने के लिए जवान कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा