धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में  बीसीसीएल 106 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की कोलियरी को  फिर से चालू करेगी. 1916 में इस कोलियरी  से कोयला उत्पादन शुरू हुआ था. जानकारी के अनुसार अभी यहां लगभग 35 मिलियन टन से अधिक प्राइम कोकिंग कोल का भंडार है. इस कोलियरी का नाम है. अमलाबाद कोलियरी यह कोलियरी 2008 से बंद थी. लेकिन अब आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला निकालने का काम शुरू किया जाएगा. ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.  

साल के अंत तक कोलियरी से उत्पादन होगा शुरू 

बीसीसीएल सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक कोलियरी से उत्पादन शुरू हो जाएगा.  बता दें कि 2008 में दो नंबर चानक  का गाइड रोप  टूट जाने के कारण कोलियरी बंद कर दी गई थी. लेकिन कोलियरी के रखरखाव के लिए लगभग 50 मजदूरों को रखा गया है.  बंद कोलियरी को चालू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हुआ ,उच्च अधिकारियों के बीच कई दौरों के विचार- विमर्श हुए.  इसके बाद सीएमपीडीआई एल को कोलिएरी  की अद्यतन स्थिति का आकलन करने की जिम्मेवारी दी गई ,रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. बता दें कि यह बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र में आती है और झरिया  में प्राइम कोकिंग कोल् का भंडार है. 

रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद