बोकारो(BOKARO)- बोकारो जिले के साड़म में शुक्रवार की देर शाम सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने रूपेश पांडेय हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च होसिर सुभाष चौक से शुरू होकर साड़म संतोषी माता मंदिर मैदान के समीप सम्पन्न हो गया. युवाओं ने कैंडल मार्च के दौरान झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. वहीं युवाओं ने स्व0 पांडेय को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा.
झारखंड सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए किया इंटरनेट बंद
इस संबंध में कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे सदैव उपाध्याय ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में शांतिप्रिय समुदाय के द्वारा सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान संध्या में युवक रूपेश पांडे की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है. इस नाकामी को छुपाने के लिए झारखंड सरकार चार जिलों में इंटरनेट बंद कर देती है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय झारखंड सरकार के इशारे पर इंटरनेट बंद करा कर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रूपेश पांडेय के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी दें.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो(गोमिया)
Recent Comments