धनबाद(DHANBAD) - धनबाद में कोयले के अवैध उत्खनन, कोयला चोरी के खिलाफ कतरास नागरिक विकास संघ के बैनर तले आज धनबाद के गांधी सेवा सदन में धरना दिया गया . यह धरना  बापू की प्रतिमा के सामने हुआ . मांग की गई है कि झारखंड सरकार को बापू सद्बुद्धि दे कि कोयला चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और लाचार  लोगों की जान बचाई जा सकें. बता दें कि धनबाद में कोयला चोरी एक उद्योग का रूप ले लिया है. जान पर खेलकर कोयला काटने वालों को तो प्रति किलो ₹1 ही मिलता है लेकिन यह कोयला जब सिंडिकेट के हाथों में  पहुंचता है तो ₹10 में बिकता है. बता दें कि कोयला चोरी और अवैध उत्खनन पर रोक  की मांग को लेकर पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि हर साल धनबाद में लगभग 10 मिलियन टन  कोयले की चोरी होती है और यह कोयला चोरी जिले के 30 मुहानों  से की जाती है. धरना विजय कुमार झा के नेतृत्व में दिया गया.

रिपोर्ट :सत्य भूषण ,धनबाद