गुमला(GUMLA)- गुमला एसपी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं. सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करने की गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब की इस पहल को ग्रामीणों ने भी काफी सराहा है. ग्रामीणों के बीच पहुंचकर एसपी घण्टों समय बिता रहे हैं. इस दौरान गांव की समस्याओं को जानने के साथ ही इलाके के बारे में भी एसपी जानकारी ले रहे हैं. एसपी इस दौरान इलाके में सक्रिय अपराधी और नक्सलियों के सम्बंध में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं.सदर थाना के नक्सल प्रभावित कोटाम गांव में जब एसपी एहतेशाम पहुंचे तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं था. एसपी को अपने बीच देखकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे. ग्रामीणों ने खुलकर एसपी से बात की. वहीं एसपी ने इस दौरान ग्रामीणों को बताया कि वह उनके परिवार का हिस्सा है जो उनका और उनके परिवार का भला चाहते हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments