कोडरमा(KODARMA)- कोडरमा के डोमचांच नेरू पहाड़ी क्षेत्र में संचालित क्रशरों पर प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है़.  बता दें कि इको सेंसिटिव जोन में पड़ने वाले और मानक नहीं पूरा करने वाले उपरोक्त सभी क्रशरों पर जिला प्रशासन की गठित टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही  विधुत कनेक्शन काट दिया जा रहा है.  बताया गया कि अग्रतर कानूनी कार्रवाई भी इनके ऊपर की जायेगी. इस अभियान में जिला प्रशासन के द्वारा गठित टीम में जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय, माइनिंग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, फॉरेस्ट विभाग ए सी एफ गोसी मुंडा के अलावा क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण विभाग हजारीबाग के पदाधिकारी, एन वी आई और विद्युत विभाग के भी पदाधिकारीगण शामिल हैं. 

रिपोर्ट : संजय शर्मा , कोडरमा