कोडरमा(KODARMA)-उत्पाद विभाग कोडरमा में शराब तस्करी के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है. तिलैया थाना क्षेत्र के बायपास इंदरवा चौक के समीप बरही की तरफ से आ रही लाल रंग के मारुति वैन संख्या डब्ल्यूबी 06 एच 1469 को रोककर छानबीन करने पर इस रैकेट का खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मारुति वैन को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग की टीम प्रयासरत थी. इसी बीच झुमरी तिलैया बाईपास के इंदरवा चौक पर गाड़ी को पकड़ा गया है.
112 बोतल किंग गोल्ड व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद
मारुति वैन को चेक करने पर मारुति वैन के भीतर बनाए गए एक विशेष बॉक्स से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मारुति वैन से 112 बोतल किंग गोल्ड व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 के आसपास बताई जा रही है. इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने झुमरीतिलैया के सामंतो पेट्रोल पंप के समीप निवासी धर्मेंद्र पांडे और आजाद मोहल्ला निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग कोडरमा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के द्वारा शराब को वाहन में छिपाकर पेटरवार से बिहार शरीफ ले जाया जा रहा था. शराब की बोतलों पर ओनली सेल फ़ॉर अरुणाचल प्रदेश का लेबल लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार इस ब्रांड के शराब की बिक्री झारखंड में नहीं की जा सकती है.
रिपोर्ट: संजय शर्मा , कोडरमा
Recent Comments