खूंटी(KHUNTI): जिले के भोंडा महुआ टोली निवासी सुखराम मिंजुर मां गंदोरी मिंजुर की पुत्री अनीता मिंजुर स्नाकोत्तर में  गोल्ड मेडलिस्ट बनी.  अनीता मिंजुर ने बताया कि उसकी मां अनपढ़ है.  केवल मुंडारी भाषा जानती है. अनीता ने कहा की  मैंने मां को हिंदी भाषा सिखाया और आज वह हिंदी में बात कर लेती है. इसी से प्रेरणा लेकर मैंने भी आगे बढ़ने का सोचा और राज्य में मुंडारी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट बनी. उसने कहा कि इसका श्रेय वे अपनी मां पिता के साथ साथ शिक्षकों को देना चाहती हैं. अनीता ने कहा कि मैं सफल होकर अच्छे पद पर पदस्थापित होकर समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा करूंगी और जो लोग ग़रीबी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनकी मदद करूंगी.  आज अनीता मिंजुर की सफलता पर बिरसा कॉलेज खूंटी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उनका स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया. इसके साथ ही उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उनके  माता-पिता को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बिरसा कॉलेज की प्रिंसिपल जे किड़ो राजकुमार गुप्ता और सभी प्रोफेसर के साथ-साथ विद्यार्थी उपस्थित थे. 

रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी