धनबाद(DHANBAD) - धनबाद पुलिस ने जन जागरुकता अभियान के तहत एक अनोखी पहल शुरु किया है. पुलिस की पाठशाला’’ अभियान प्रारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव, नशा मुक्ति समेत कानून के विविध प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. इस अभियान की शुरुआत एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय से की गई, शनिवार को यहां आयोजित ‘’पुलिस की पाठशाला’’ जागरुकता अभियान के तहत पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों ने यहां मौजूद छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें विभिन्न पहलुओं से जागरुक किया.
समाज को सुरक्षित बनाने में छात्र-छात्राओं का अहम योगदान
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि समाज को सुरक्षित बनाने में छात्र-छात्राओं का अहम योगदान होता है, लिहाजा उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहना होगा. वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि पुलिस के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों से छात्र- छात्राओं को जोड़ दिया जाए, तो इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. छात्र-छात्राओं को जिस तरह की शिक्षा दी जाएगी ,उनका भविष्य निर्माण भी उसी प्रकार होगा. यही वजह है कि इन्हें साइबर अपराध के शिकार होने से बचाव, नशे से दूरी, यातायात नियमों की जानकारी समेत आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए धनबाद पुलिस ने विशेष पहल करते हुए स्कूलों और कॉलेजों को चुना है.
समस्या पर सीधे पुलिस से सम्पर्क करें
एसएसपी छात्राओं को सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि कभी भी ,किसी तरह की समस्या पर वे सीधे पुलिस से सम्पर्क कर सकती है.सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि छात्र अवस्था जीवन का अहम काल होता है, लिहाजा इस उम्र में भटकाव से बचने के लिए छात्र-छात्राओं में कानून और नियमों की जानकारी होनी अति आवश्यक है. एएसपी ने छात्राओं को बाल विवाह, गुड टच - बैड टच, घरेलू हिंसा, महिलाओं एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों के बचाव से जुड़ी जानकारी साझा की. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अमर कुमार पांडे ने कहा कि छात्र- छात्राओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य महिला एवं बाल अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, छात्र- छात्राओं के लिए समाज में सुरक्षित वातावरण तैयार करना भी है.कार्यक्रम को उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार,पुलिस उपाधीक्षक सुमित सौरभ लकड़ा सम्बोधित किया. धनबाद पुलिस को विश्वास है कि ‘’पुलिस की पाठशाला’’ जागरुकता अभियान के जरिए न सिर्फ छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता आएगी बल्कि शिक्षक, विद्यार्थी एवं समाज के बीच पुलिस से रहने वाली दूरी भी कम होगी. धनबाद पुलिस इस अभियान को निरंतर जारी रखेगी और समय -समय पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूल-कॉलेजों में ‘’पुलिस की पाठशाला’’ जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाएगा.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments