गढ़वा(GARHWA): जिले के उच्च विद्यालय मैदान में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पीएचईडी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने किया. इस दौरान मंत्री ने स्थानीय किसानों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का निरीक्षण कर सभा को संबोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और किसानों के 50 हजार के लोन माफ किये जाने की बात कही. साथ ही लोन माफ नहीं होने वालों किसानों को बैंक अधिकारियों द्वारा मदद करने की अपील की.

इस दौरान मंत्री ने किसानों के आगे किसानों के एक और डेढ़ लाख की लोन को माफ करने की सरकार द्वारा बनाये जा रहे योजना के प्रति आश्वस्त किया. मंत्री ने किसानों द्वारा उगाये जा रहे फसल से देश और राज्य का सिर ऊंचा कर आत्मनिर्भर बनाये जाने पर किसानों को बधाई दी. मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना से किसान आत्मनिर्भर होकर उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकें, यही उनकी इच्छा है.  

रिपोर्ट: शैलेश कुमार, गढ़वा