खूंटी(KHUNTI): पुलिस लगातार अवैध कारोबारियों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में 71.60 एकड़ में लगे अफीम के खेती को नष्ट किया है. पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मैच गया है .खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के डोकाड में पांच एकड़ ,मारंगहादा थाना क्षेत्र में आठ एकड़ अकड़ी थाना क्षेत्र में 24.75 एकड़ ,मुरहू  दो एकड़ साइको 31.85 एकड़ में लगे अवैध अफीम् की खेती को जिला पुलिस ने नष्ट किया है.