धनबाद(DHANBAD) - एग्यारकुंड प्रखंड व अंचल कार्यालय की मिल रही शिकायतों के बाद  उपायुक्त  संदीप सिंह शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे.  सबसे पहले वे अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अंचलाधिकारी अमृता कुमारी से अंचल से संबंधित सारी जानकारी ली. उस के बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ विनोद कर्मकार के साथ बैठक कर प्रखंड संबंधित कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कोविड़ जांच के लिए बॉर्डर में तैनात कर्मी अपना  बकाया वेतन की मांग को लेकर पहुंचे.  वही 2017 के होमगार्ड की मेरिट लिस्ट में आये युवक भी अपनी समस्या को लेकर पहुंचे.

अंचल एवं प्रखंड के कार्यों की हुई समीक्षा
सभी से मिलने के बाद उपायुक्त ने मीडिया से  कहा कि अंचल एवं प्रखंड के कार्यों की समीक्षा की गई है, वही मीडिया ने उपायुक्त का ध्यान कई शिकायतों की ओर खींचा. मसलन  अंचल कार्यालय में भेदभाव जैसे  पदाधिकारियों को जूता पहनकर एवं आम लोगों को बिना जूता के कार्यालय में प्रवेश करने, कुमारधुबी बाजार में अंचलाधिकारी के आदेश के बाबजूद दर्जनों अवैध दुकान बन रही है , दाखिल खारिज बंद है.  इस पर उन्होंने अंचलाधिकारी को इन सब मुद्दों पर कार्रवाई करने को कहा.  कहा कि कार्यालय के अंदर बिना जूते के प्रवेश का कोई आदेश नही है, अगर ऐसा किया जा रहा है  गलत है.  बाजार में अवैध निर्माण पर रोक लगाने की बात कही,  होमगार्ड के समस्या पर उन्होंने बताया कि 2017 की नियुक्तियां में कुछ खामियां है, जिसकी  रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा गया है.  वहां से निर्देश आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी.  वही दाखिल खारिज मामले में कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण अभी नहीं हो पा रहा है, मगर बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा.