सरायकेला(SARAIKELA): श्याम नाम की भक्ति रस धारा में सरायकेला के श्रद्धालु बीती रात से लेकर आज अहले सुबह तक ओत-प्रोत रहे. जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा में वार्षिक श्याम महोत्सव के मौके पर आयोजित भजन संध्या में ऐसा ही माहौल दिखा. एक तरफ सरायकेला की सभी सड़कें श्याम पताका से पटी रहीं, तो दूसरी ओर श्याम के जयकारे से इसका जर्रा-जर्रा गुंजायमान रहा. बीती शाम पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई भजन संध्या ने ऐसा शमां बांधा कि रात के अंधेरे से आज सुबह का उजियारा आ गया और श्रद्धालु श्याम भक्ति में झूमते, नाचते हुए मग्न रहे.
भजन में लीन दिखे स्वास्थ्य मंत्री
समां ऐसा था कि देर रात पहुंचे सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी श्याम भक्ति में खुद को थिरकने से रोक ना पाए. श्याम भक्ति की भक्ति रस धारा में वे घंटों भगवान के भजन में मग्न होकर थिरकते नजर आए. श्याम भक्ति में मगन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का भरपूर साथ उनकी पत्नी ने भी दिया और वह भी भक्ति रस में खोकर थिरकती नजर आई. सुबे के स्वास्थ्य मंत्री को थिरकते देख लोगों का भी जोश खूब उफान पर दिखा और सैकड़ों की भीड़ ने उनका भरपूर साथ देते हुए जमकर नृत्य किया. चंडीगढ़ से आए कन्हैया मित्तल, जयपुर से आई उमा लहरी, टाटानगर के अनुभव अग्रवाल की भजन संध्या की सुमधुर प्रस्तुति में सभी श्रद्धालु श्याम भक्ति के रसपान में गद-गद हुए.
रिपोर्ट: विकास कुमार, सरायकेला
Recent Comments