धनबाद(DHANBAD) -  शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा  श्रमिक चौक के समीप धनबाद-गोमो-नई दिल्ली रेलखंड पर बने हुए गया पुल के नीचे रविवार को यातायात व्यवस्था वन-वे किया गया है. जिसके लिए धनबाद रेल मंडल ने पावर तथा ट्रैफिक ब्लॉक किया हुआ है. अंग्रेजों के जमाने के बने हुए गया पुल पर मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस दौरान रेल प्रबंधन गया पुल के ऊपर लगे लोहे के गार्डर और शेड की  मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया जा रहा  रहा है.  इसी कार्य की  वजह से जिला यातायात पुलिस गया पुल के नीचे ट्रैफिक व्यवस्था को वन-वे कर दिया है. वन वे ट्रैफिक होने के कारण लगातार जाम की समस्या आ रही है. ट्रैफिक जवान मुस्तैद है फिर भी जाम लग ही जा रहा है. बता दें कि यह रास्ता धनबाद की लाइफ लाइन है. इधर ,कतरास गौशाला पुल में पुशिंग का भी काम भी  चल रहा है. रेलवे ने इसके लिए भी ब्लॉक लिया है. वह भी ट्रैफिक जाम से परेशानी है लेकिन लोग समझ  रहे है कि अब उनकी परेशानी सदा के लिए खत्म होने वाली है. 

रिपोर्ट :अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद