धनबाद(DHANBAD) - वासेपुर की महिलाएं आज हिजाब के समर्थन में सड़क पर उतरी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपनी पहचान को मिटने नहीं देंगी. आरोप लगाया कि चुनाव के समय जब से भाजपा शासन में आई है, मुसलमानों को ही टारगेट किया जाता है. हिजाब का विवाद भी भाजपा की ही देन है. जब संविधान में उन्हें अधिकार मिला हुआ है तो यह विवाद क्यों किया जा रहा है, अब देश की जनता समझ गई है. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होने के बाद सारे विवाद खत्म हो जाएंगे और फिर सब कुछ पहले की तरह चलने लगेगा. महिलाएं आज आक्रोशित थी,उन्होंने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया और यहाँ तक कह दिया कि यहां तक कह दिया कि एक औरत जब किसी पुरुष को जन्म दे सकती है तो उसका गर्दन भी काट सकती है. जुलूस वासेपुर से लेकर नया बाजार तक गया , जिसमें अच्छी संख्या में महिलाएं की मौजूदगी रही.
हिजाब के समर्थन में सड़क पर उतरी महिलाएं, भाजपा को ठहराया जिम्मेवार

Recent Comments