धनबाद - निरसा में रविवार देर शाम संबंधपुर के करीब तेज रफ्तार से आई हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है आनन फानन में गंभीर युवक को धनबाद ले जाया गया है जहां जिंदगी और मौत के बीच वो जूझ रहा है इधर गुस्साए ग्रामीणों ने निरसा जामताड़ा मुख्य सड़क को मुआफ्ज की मांग को लेकर पूरी तरह जाम कर दिया वही निरसा पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन ग्रामीण इतने गुस्से में थे की किसी की नही सुनते हुए करीब दो दर्जन हाइवा के शीशे तोड़ दिए और जिस हाइवा से घटना घटी उसे आग के हवाले कर दिया है स्थिति काफी तानवपूर्ण है ग्रामीणों का आरोप है की आए दिन एमपीएल के हाइवा से दुर्घटनाएं होती रहती है और कइयों की जाने जा चुकी है जब तक इसका कोई वैकल्पिक रास्ता प्रशासन नही निकालती है तब तक जाम रहेगा इधर पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है
रिपोर्ट : बिनोद सिंह , निरसा
Recent Comments