बोकारो (BOKARO) - रूपेश पांडेय के हत्यारों को फांसी देने की मांग पर सैकड़ों बंद समर्थक युवाओं ने सोमवार को बोकारो जिले के साड़म स्थित संतोषी माता मंदिर के पास गोमिया-तेनुघाट मुख्य सड़क को लगभग चार घण्टे तक जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. बंद समर्थकों ने झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान साड़म के बाजार और दुकानें पूर्णतः बंद रहें. वहीं बंद की सूचना मिलते ही गोमिया और तेनुघाट पुलिस प्रशासन जाम स्थल पर पहुंचकर बंद समर्थकों को समझाकर-बुझाकर सड़क जाम को खुलवाया.

हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग

इस संबंध में बंद समर्थकों ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान उपद्रवियों के द्वारा युवक रूपेश पांडे की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है, और झारखंड सरकार आरोपियों को पकड़ने के बजाय अपने इस नाकामी को छुपाने के लिए चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर देती है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही आरोपियों को फांसी की सजा नहीं सुनाती है तो आने वाले दिनों में उन्हें इससे ज्यादा विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि रूपेश पांडेय के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दें.

रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो( गोमिया)