धनबाद (DHANBAD) : रूपेश पांडे के इंसाफ दिलाने और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को धनबाद में विभिन्न छात्र संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना -प्रदर्शन व रोड जाम किया. छात्र बैनर व पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने के लिए जैसे ही रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे और सड़क को बाधित करने की कोशिश की, वैसे ही नगर थाना, बैंक मोड़ थाना और सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को सड़क जाम के बजाय किनारे में धरना देने को कहा. प्रतिरोध करने वाले छात्रों की तुलना में भारी संख्या में पुलिस बल उतारे जाने के कारण छात्रों का आक्रोश ठंडा पड़ गया और वह चुपचाप निकल लिए.
अभी भी भारी संख्या में तैनात हैं पुलिस बल
छात्रों के जाने के बाद से भी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस बल का नेतृत्व इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे. गौरतलब है कि रुपेश हत्याकांड को लेकर पिछले कुछ दिनों से कोयलांचल के कई जिले में माहौल गर्म है, वहीं इस मुद्दे को लेकर भाजपा एवं अन्य संगठन जहां सरकार पर तुष्टीकरण व पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं और हत्यारों को सजा दिलाने में उदासीनता बरतने की बात कह रहे हैं. दूसरी ओर इस मामले में पिछले कुछ दिनों से हजारीबाग और आसपास के इलाकों में सोशल मीडिया पर पुलिस को कड़ी निगरानी रख रही है. मालूम हो कि रुपेश पांडे की हत्या उस वक्त हुई थी जब सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments