धनबाद (DHANBAD) : गठन के बाद से दिसंबर '2021 तक जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी)  के तहत झारखंड को अब तक 7736 . 22 करोड़  रुपए मिले हैं.  हालांकि आय में  झारखंड का स्थान तीसरे नंबर पर है. सबसे अधिक राशि ओडिशा के खाते में गई है. ओडिशा  को 16466 . 03 करोड़ रुपए मिले हैं.

बता दें कि डीएमएफटी से आमदनी वाले झारखंड के जिले में धनबाद का स्थान नंबर एक पर है. धनबाद को अब तक डीएमएफटी से 1700 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है.  झारखंड की आमदनी 7736 . 22 करोड़ रुपए है, यानी कुल आय का लगभग एक चौथाई हिस्सा धनबाद के खाते में है. धनबाद में कई विकास योजनाओं में डीएमएफटी मद में अभी तक लगभग ₹1000 करोड़ की राशि खर्च हुई है. सूत्रों के अनुसार धनबाद के डीएमएफटी की राशि का अभी भी लगभग 800 करोड़ रुपए पड़े हैं. कोयला बहुल इलाका होने के कारण धनबाद को डीएमएफटी के मद में  बीसीसीएल हर महीने 20 से 24 करोड़ रुपए देती है. बता दें कि कोयला डिस्पैच के आधार पर फंड का भुगतान किया जाता है यानी जिस महीने में ज्यादा कोयला का उत्पादन और डिस्पैच होता है ,उस महीने डीएमएफटी मद में  अधिक राशि मिलती है. 

रिपोर्ट : सत्य भूषण ,धनबाद