जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) -  जमशेदपुर  में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 32 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला बिष्टुपुर थाना के गजराज मेंशन स्थित केनरा बैंक के पास का है. यहां शहर के मशहूर ज्वेलरी छगनलाल दयाल जी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मी से बंदूक के बल पर लूट किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर एस पी एम तमिलवनन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित शहर के दो तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

बंदूक के बट से किया वार

जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि मामले की छानबीन चल रही है. इससे पहले भी व्यापारियों और  उद्यमियों के साथ बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए थे. बताया जा रहा है  कि घटनास्थल का सीसीटीवी खराब है, जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार शॉप का स्टाफ ज्वेलर्स दूकान से 32 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पाछे से आकर अचानक बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए. घायल स्टाफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

सड़क पर उतरेंगे व्यवसायी

 सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज  के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका  ने घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पैसे की रिकवरी नहीं हुई तो व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे और जमशेदपुर बंद कराएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दूसरी घटनाओं में अपराधी गिरफ्तार हुए लेकिन पैसे की रिकवरी नहीं हुई. वहीं बैंक परिसर और आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए जिस पर भी सवाल उठ रहे.

रिपोर्ट : अन्नी अमृता/ रंजीत ओझा, जमशेदपुर