धनबाद (DHANBAD) - बरवाअड्डा के बड़ाजमुआ सब्जी मंडी में बीते दिन सब्जी विक्रेता विनोद साव ने अपने पुत्र के साथ मिलकर दो नाबालिगों को सब्जी चोरी के आरोप में घंटो पेड़ में रस्सी से बांधकर रखा और जमकर पिटाई की. पूरे घटनाक्रम को देख कर स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके बाद दोनों नाबालिगों  को छोड़ दिया गया. मौके पर कई बुजुर्ग लोगों ने सब्जी विक्रेता को डांट पिलाई और कहा कि यदि युवक ने चोरी की भी है तो कानून को अपने हाथ में नहीं लेते हुए युवकों को पुलिस को सौंप देना चाहिए.

मौके पर ही मामला हुआ रफा दफा

हालांकि इस घटना पर स्थानीय लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और किसी ने कोई प्राथमिकी दर्ज कराई भी नहीं कराई. जिसके बाद मामला मौके पर ही रफा दफा कर दिया गया. इन दिनों छोटे-मोटे विवाद पर भी लोग ताकत दिखाते हुए कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं. यही वजह है कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद