टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती सोमवार को रांची पहुंची. सीबीआई के विशेष न्यायधीश एसके शशि की अदालत ने 950 करोड़ रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाले केस में से एक डोरंडा ट्रेजरी से गबन के मामले में 15 फरवरी को फैसला के लिए तिथि तय की है. मामले में लालू यादव भी आरोपी हैं. इसी कारण रांची पहुंचे हैं. लालू यादव स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. मीसा भारती भी भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधा स्टेट गेस्ट हाउस पहुंची हैं.

कल के फैसले पर नजर

रांची आने पर मीसा भारती मीडिया से बचती दिखीं. बता दें कि कोर्ट के फैसले पर  लोगों की निगाहें  टिकी हैं कि क्या 5वें केस में भी लालू दोषी करार दिए जाएंगे या बरी हो जाएंगे. इससे पहले लालू को चार अन्य मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. राजद सुप्रीमो 6 बार जेल भी जा चुके हैं. दुमका ट्रेजरी मामले में इन दिनों जमानत पर बाहर हैं. सुनवाई से पहले राजद के कई दिग्गज नेता रांची पहुंच चुके हैं. इनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव आदि शामिल हैं.