धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के कांग्रेसी आज इतने उत्साहित हो गए किवर्षों से सील कांग्रेस ऑफिस का ताला तोड़ दिया. धनबाद के प्रभारी मंत्री सह  झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज सोमवार को धनबाद पहुंचे और इधर  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सील कांग्रेस  कार्यालय को का ताला तोड़ कर पावर का इजहार कर दिया. मालूम हो कि एक दशक पहले हाईकोर्ट के आदेश पर धनबाद जिला परिषद ने कार्यालय को सील किया था.

स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को धनबाद पहुंचे, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उसके बाद वहां से कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पैर एवं ईट  से प्रहार कर ताला तोड़ दिया. बता दें कि कांग्रेस कार्यालय खुलवाने के लिए 70 वर्ष से ऊपर के कांग्रेसी धरना भी दे रहे थे. प्रभारी मंत्री ने भरोसा दिया था कि 6 फ़रवरी को ताला खुल जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पता नहीं सर्किट हाउस में क्या बात हुई कि वहां से  आकर ताला तोड़ा गया. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद