धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के जोड़ापोखर में पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमले की तीसरी वर्षगांठ पर वीर भगत सिंह एकाडमी के बैनर तले 51 फीट की तिरंगा यात्रा आज सोमवार को निकाली गई. डिगवाडीह टाटा ग्राउंड से शुरू हुई यात्रा नेहरू स्टेडियम होते हुए जोड़ा पोखर थाना के निकट शशिकांत पांडे चौक पहुंची. यहां जेलगोरा के शहीद शशिकांत पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारत माता के वीर शहीदों को याद किया गया. तिरंगा यात्रा मे शामिल सभी लोगो भारत माता की जय, जय हिंद , वंदेमातरम जैसे गगनचुंबी नारे लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सूरज गुप्ता ,राहुल गुप्ता,उमेश बर्णवाल, सुजल विशाल, अन्नू,रिया, आँचल, निर्जला, वर्षा, मनीष, सौरभ, पप्पू,सोनू, राहुल, मिथलेश शर्मा, भूटान हरि,अरविंद ,निधि, अंजली, कोमल, राजेंद्र, नन्दनी, सिमरन, सद्दाम, उत्तम ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट : सत्य भूषण, धनबाद
Recent Comments