पलामू (PALAMU) : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी के डुबरीडीह गांव में कमलेश यादव की पत्नी उर्मिला देवी (23) का शव साड़ी के फंदे में छत की कंडी में लटका मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों के विरुद्ध पुलिस को हत्या करने की बात बतायी है.
इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. महिला का पति बीमार रहने के कारण घर पर ही रहता है. शुरुआती जांच में घटना के दिन महिला के साथ मारपीट करने की बात सामने आई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.
रिपोर्ट : कृष्णा गुप्ता, हरिहरगंज(पलामू)
Recent Comments