खूंटी (KHUNTI) : अड़की थाना क्षेत्र के चैपी उपरटोली में 18 वर्षीय अनीमा मुंडू की हत्या गला दबाकर कर दी गई. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. अनीमा मुुंडू का अर्धनग्न अवस्था में शव जंगल से अड़की पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या पारिवारिक विवाद में कर दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतिका अनीमा मुंडू के पिता जोहन मुंडू ने बताया कि वह अपनी बहन को लेकर रांची सदर अस्पताल में थे. उन्होंने बताया कि दो दिन से वह खूंटी में थे और घर पर बात नहीं हुई थी. उन्हें इसकी सूचना रविवार को मिली कि उनके बेटी का शव जंगलों से बरामद किया गया है. इस मामले में अड़की थाना में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला पिता ने दर्ज कराया है.
रिपोर्ट : मुजफ्फर हुसैन,खूंटी
Recent Comments