टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने राज्य के राजनीति माहौल पर चर्चा की.

 गौरतलब है कि  सीबीआई के विशेष न्यायधीश एसके शशि की अदालत ने 950 करोड़ रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाले केस में से एक डोरंडा ट्रेजरी से गबन के मामले में 15 फरवरी को फैसला के लिए तिथि तय की है. मामले में लालू यादव भी आरोपी हैं. इसी कारण रांची पहुंचे हैं. लालू यादव स्टेट गेस्ट हाउस में ठहरे हैं.  यहां बिहार-झारखंड के दिग्गज नेताओं का तांता लगा है. इसी क्रम में सोमवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की अपने राजनीतिक गुरू लालू यादव से मिलने पहुंचे. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक तिर्की ने लालू यादव के पांव छू कर आशीष लिया. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की.

 बता दें कि कोर्ट के फैसले पर  लोगों की निगाहें  टिकी हैं कि क्या 5वें केस में भी लालू दोषी करार दिए जाएंगे या बरी हो जाएंगे. इससे पहले लालू को चार अन्य मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. राजद सुप्रीमो 6 बार जेल भी जा चुके हैं. दुमका ट्रेजरी मामले में इन दिनों जमानत पर बाहर हैं. सुनवाई से पहले राजद के कई दिग्गज नेता रांची पहुंच चुके हैं. इनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव आदि शामिल हैं.