पलामू (PALAMU) : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने सोमवार को हैदरनगर से कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुवात हैदरनगर  में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से की. शीर्ष नेताओं के निर्देश पर झारखंड में कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.    

जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें. उन्होंने कहा कि पलामू कांग्रेस का गढ़ रहा है. एक बार पुनः इसे उसी मुकाम पर लाने का काम सभी को मिलकर करना होगा.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सह पार्टी के गढ़वा प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि पलामू में हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र में अधिक से अधिक सदस्य बनाने का काम कार्यकर्ता कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि ये धरती जगनारण पाठक और हरिहर सिंह की धरती है.  यहां कांग्रेस की जमीन है. सिर्फ थोड़ी मेहनत की जरूरत है. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मसरूर अहमद, नादिम खान, अर्जुन सिंह,मालति सिंह, मीना देवी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.