पलामू (PALAMU) : जिले में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर और दुकान के बाद अब मंदिर को अपना टारगेट बना रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. लगातार हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटी हैं, मगर पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव में स्थित चबुतरा से शिवलिंग, त्रिशूल, तांबे का नाग और बसहा की चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बेदौलिया गांव निवासी रामकुमार पाठक समेत एक दर्जन ग्रामीणों ने इसकी लिखित जानकारी हुसैनाबाद थाना को दी है. रामकुमार पाठक ने बताया कि उनके घर के पीछे पुराना सर्वे से पहले का शिवलिंग है.
उक्त स्थान पर गांव के लोग पूजा पाठ करते हसीन. उन्होंने बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उक्त शिवलिंग सहित अन्य देवी- देवताओं के तांबे से बने त्रिशूल, बसहा व नाग की चोरी कर ले गए. उन्होंने बताया शिवलिंग व नाग बाबा की चोरी ग्रामीणों की आस्था के साथ खिलवाड़ है. इस घटना से ग्रामीण आहत हैं. उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Recent Comments