जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- जमशेदपुर में आज दिनदहाड़े कैनरा बैंक के नीचे छगनलाल दयालजी के दो स्टाफ से 32लाख की लूट के मामले में अहम सीबीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लगे हैं. एस एसपी के आदेश पर एक विशेष जांच टीम बनाई गई है जो ज़ोर शोर से जांच में जुटी है. सीसीटीवी की गहनता से जांच हो रही है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दो लोग के गजराज मेंशन में प्रवेश से पहले एक ग्राहक जा रहा है. उस ग्राहक के बाद दो लोग प्रवेश कर रहे हैं और तभी पीछे से घात लगाए दो लोग पिस्टल लेकर घुसते हैं और दोनों स्टाफ पर हमला करके 32लाख लूट लेते हैं. सीसीटीवी देखकर प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि रेकी करके सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है.हमलावरों को पता था कि दोनों स्टाफ काफी पैसा लेकर कैनरा बैंक में जमा करने जा रहे हैं.
जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पर
इस घटना से पूरा शहर और व्यवसाई आंदोलित हैं. घटना का उद्भेदन न होने पर व्यवसाई सड़क पर उतर सकते हैं. उधर प्रदेश भाजपा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में कानून व्यवस्था वेंटीलेटर पर है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पार्टी की तरफ से प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि जमशेदपुर में लूट, छिनतई और गोलीचालन आम बात हो चली है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे कितने बेखौफ हैं इसका नज़ारा कैनरा बैंक के नीचे छगनलाल दयालजी के दो स्टाफ से 32लाख की लूट के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग, लूट, दुष्कर्म, छिनतई, मर्डर और गोलीचालन जैसी संगीन वारदात हर दिन की सुर्खियों में रहती है.
राज्य के कानून व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त
कुणाल षाड़ंगी ने अपने ट्विटर पर इस घटना के बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि अपराधियों का इतना हिम्मत बढ़ना क्या संकेत है ? राज्य पुलिस मुख्यालय से इस आलोक में पूछा कि दिन के उजाले में ऐसे वारदातों से जनता पर क्या प्रभाव होगा ? बैंक जैसे प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य के कानून व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है. जमशेदपुर की वारदात इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. कहा कि सूबे में अपराधी तांडव कर रहे है और क़ानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर दिखाई दे रही है.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता , ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
Recent Comments