धनबाद(DHANBAD)- धनबाद कांग्रेस कार्यालय का सील ताला तोड़ने के संबंध में आज यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि माटी से बड़ी  पार्टी नहीं होती और पार्टी से बड़ा  मंत्रिमंडल नहीं होता. पार्टी रहेगी तभी हम जैसे लोग मंत्री बनेंगे.  कॉन्ग्रेस के सील कार्यालय का कोई ना कोई रास्ता जरूर निकलेगा. बता दें  कि आज ऑफिस का ताला तोड़ दिया गया है.सर्किट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई मुद्दों पर बात की. 

धनबाद के तो प्रभारी ही हैं ,हमेशा आते रहेंगे

बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे  ने दिशा- निर्देश दिया है कि कांग्रेस के मंत्री सभी जिलों में जाएं और वहां की जमीनी समस्या ,कार्यकर्ताओं की भावना ,प्रशासनिक कामकाज को देखें. यह कोशिश करें कि आमजन को कैसे अधिक से अधिक लाभ मिले.  इसी कार्यक्रम के तहत आज यहां आए हैं.उतराखंड के भेलरानीपुर में मंत्री ने अपने चुनावी दौरे और वहां हो रहें मतदान के बारे बताते हुए कहा कि धनबाद से गये  उनके विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम ज़मीनी स्तर पर बहुत मेहनत कर रही है. हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार उतराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

सूबे में भोजपुरी -मगही -मैथली भाषा विवाद

मंत्री ने सवाल के जवाब में भोजपुरी में ही बोलते कहा कि सभी भाषाओं का आदर होना चाहिए .मातृ भाषा के साथ स्थानीय भाषा का भी सम्मान होना चाहिए.भाषा विवाद पर दो टूक कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म का पोषक रही है. सभी भाषाओं का आदर होना चाहिए, स्थानीय भाषाओं को भी संरक्षण मिलना चाहिए लेकिन इसके लिए अगर कोई विधि -व्यवस्था हाथ में लेता है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून मुस्तैदी से अपना काम करेगा. धनबाद के SNMMCH में MBBSसीटों की संख्या कई वर्षों से पचास ही रखने के सवाल पर वह केंद्र सरकार पर बिफर पड़े और कहा कि यह सवाल धनबाद के सांसद व पिछली रघुवर सरकार चलाने वाले लोगों से पूछना चाहिए.  फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार कई परिवर्तन किए हैं और अब सीधे नियुक्तियां  हो रही है.  

Non issueको issue बना रही है केंद्र सरकार
 
कर्नाटक हिजाब  विवाद पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की यह साजिश है,गैस की कीमत  ₹900 से अधिक हो गयी है.  बेरोजगारी चरम पर है. सरसों तेल की महंगाई सबके सामने है. इन सब जनहित मुद्दों से लोगों को भटकाने के लिए केंद्र सरकार Non issueको issue बना रही है और जो issue  होना चाहिए उसे Non issue बनाकर गतलखाने  में फेंक दे रही है.  हजारीबाग के रुपेश पांडे हत्याकांड के संबंध में कहा कि मॉब लिंचिंग किसी की भी नहीं होना चाहिये. इंसान तो क्या किसी जानवर का भी नहीं होना चाहिए. ये इंसानियत की हत्या है और सरकार अभी हाल ही में कानून लेकर आई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें चाहे जो लोग भी शामिल होंगे , उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी.  मंत्री ने कहा कि बहुत कुछ बदल रहा है और परिणाम बहुत जल्द सबके सामने होगा.मंत्री ने कोल और बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीसी एसएसपी व बीसीसीएल की एक बैठक जल्द बुलाने की बात कही. वही धनबाद में अवैध बालू खनन पर अविलंब रोक लगाने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को आदेश दिया.

रिर्पोट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड, धनबाद