टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंगलवार को चारा घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 99 अन्य की पेशी होनी है. इनमें कई नौकरशाह, बिजनेसमैन और डॉक्टर भी शामिल हैं. हाई प्रोफाइल मामले को देखते हुए कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है.
लगभग एक सौ पुलिस बलों के साथ पर्याप्त संख्या में इंस्पेक्टर व दरोगा की तैनाती की गई है. किसी भी शख्स को बेमतलब कोर्ट कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. सीबीआई कोर्ट के पास भी पुलिस बल तैनात हैं. कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक और सिविल कोर्ट कैंपस जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस तैनात हैं.
Recent Comments