धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को धनबाद आए तो बरटांड़ के जनता मार्केट के दुकानदारों को राहत देने का मन बना कर आए. उनसे जब जनता मार्केट के दुकानदारों की पीड़ा बताई गई तो वह तत्काल रेस हो गए और हाउसिंग बोर्ड के एमडी अमित कुमार तथा धनबाद के डीसी संदीप कुमार सिंह से टेलीफोन पर बात की और निर्देश दिया कि 14 दिनों तक जनता मार्केट को किसी भी हाल में खाली नहीं कराया जाय. 

दुकानदारों को दिया अपना मोबाइल नंबर 

मंत्री अपने मौखिक आदेश पर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे ,उन्होंने कारोबारियों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यदि निर्धारित तिथि के भीतर कोई कार्रवाई होती है तो दुकानदार उनसे सीधे संपर्क करें.  यह भी पता चला है कि जनता मार्केट के मालिकाना विवाद के समाधान के लिए मंत्री ने तीन  सदस्य टीम बनाने को कहा है.  नेतृत्व नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार करेंगे, टीम में कार्यपालक अभियंता स्तर के एक अधिकारी तथा एसडीओ को भी शामिल किया गया है.  इस टीम को 14 दिनों के अंदर रिपोर्ट देनी  है.  रिपोर्ट में इस बात का ख्याल रखने को कहा गया है कि जनता मार्केट के दुकानदारों को ज्यादा परेशानी नहीं हो और इस विवाद के स्थाई समाधान के उपाय रिपोर्ट में बताया जाय.  इधर यह भी जानकारी मिल रही है कि जनता मार्केट के दुकानदार मंगलवार को झारखंड के हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर सकते हैं. मंत्री आज भी धनबाद में हैं. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद