धनबाद (DHANBAD) : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में उनके चचेर भाई एकलव्य सिंह और एक अन्य गवाह आदित्य राज को दोबारा जिरह के लिए बुलाने की याचिका सत्र न्यायालय से खारिज होने के बाद जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोमवार को इस मामले में सभी आरोपियों का सफाई बयान होना था, लेकिन हाई कोर्ट में याचिका दायर होने के कारण सफाई बयान नहीं हो सका.
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अभी जेल में हैं
बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित 4 लोगों की हत्या के मामले में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अभी जेल में हैं. सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश -16 की कोर्ट में संजीव सिंह के अधिवक्ताओं ने आवेदन देकर कहा कि संजीव सिंह की ओर से 28 अगस्त' 2020 को आवेदन दिया गया था जिसमें गवाह एकलव्य सिंह और गवाह आदित्य राज को फिर से कोर्ट में जिरह के लिए बुलाने की प्रार्थना की गई थी, जिसे न्यायालय ने 22 दिसंबर' 21 को खारिज कर दिया.
निचली कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है
निचली कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, इसलिए हाई कोर्ट का आदेश आने तक समय दिया जाए. कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए 4 मार्च की तिथि मुकर्रर की है. बता दें कि कोरोना के कारण 23 महीने के बाद संजीव सिंह को सोमवार को कोर्ट में सशरीर पेश किया गया, इसके पहले 30 मार्च 20 को पेश किया गया था. 21 मार्च '2017 को धनबाद के स्टील गेट के पास नीरज सिंह ,अशोक यादव सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप पूर्व विधायक संजीव सिंह एवं अन्य पर लगा, उसके बाद से ही संजीव सिंह जेल में हैं.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments