गुमला (GUMLA) - गुमला जिला में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बेहतर करने के साथ स्मार्ट बनाने को लेकर इन दिनों प्रशासन कई स्टेज पर काम कर रहा है. जिला में मंगलवार को पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर उसे क्यूआर कोड से जोड़ने की व्यवस्था को लागू किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन जिला के डीसी और एसपी ने सयुक्त रूप से किया.

क्यूआर कोड से पता चलेगा पेट्रोलिंग गाड़ी का लोकेशन

इस व्यवस्था के माध्यम से पेट्रोलिंग टीम अपना लोकेशन क्यूआर कोड को स्कैन कर और साथ में एक सेल्फी लगाकर करेगी ताकि उनका सही लोकेशन मिल सके. एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि इससे एक तो पुलिस पदाधिकारी गलत सूचना नहीं दे पाएंगे, साथ ही उनका लोकेशन पता होने पर उन्हें कोई सूचना देने पर अपराध नियंत्रण को लेकर समय पर करवाई हो सकती है. जिला के एसपी ने बताया कि पूरे राज्य में गुमला पहला जिला है, जहां इस तरह की व्यवस्था लागू को जा रही है.

अपराध कम करने में सहयोग करेगा ये पहल

इस अभियान की शुरुआत करने के पीछे जिला को स्मार्ट पोलिसिंग देने के साथ ही अपराधियों पर त्वरित करवाई करवानी है. वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद जिला के डीसी शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा कि इस पहल से शहर के लोगों को फायदा होगा. वहीं अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसमें प्रशासन की ओर से पुलिस टीम को पूरा सहयोग मिलेगा. कल तक गुमला जिला में केवल पुलिस नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ करवाई करती थी. लेकिन अब स्मार्ट पोलिसिंग की दिशा में करवाई की जा रही है. 

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला