चतरा (CHATRA) - चतरा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी एसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार सिमरिया प्रखंड के सबानो पंचायत के स्वयंसेवक केदार साव को एसीबी की टीम ने 3 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार स्वयंसेवक इचाककला गांव निवासी शंकर चौधरी नामक सख्स से पीएम आवास योजना के नाम पर सात हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी‌. जिसके बाद शख्स ने एसीबी की टीम से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने सिमरिया के इचाककला पेट्रोल पंप के समीप से 3 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. स्वयंसेवक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई है.

रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा