जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - रांची के डोरंडा कोषागार से चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने  प्रतिक्रिया  दी है. इस फैसले पर उन्होंने कोई हैरत नहीं जताई है. उन्होंने बताया कि चारा घोटाला मामले का पांचवा और अंतिम मुकदमा था. इससे पूर्व वे सभी मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. वहीं उन्होंने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में वैसे लोगों को नसीहत दी है, जो लालू यादव को सजा होने के बाद खुश हो रहे हैं. उन्होंने बताया, कि ऐसे और भी नेता और मंत्री हैं, जिन्हें इन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है. सरयू राय ने कहा है कि  दूसरों के गिरेबान में झांक कर हंसने वाले सतर्क रहें. वहीं उन्होंने न्यायालय से वैसे दागी नेताओं और मंत्रियों के मामलों पर भी गंभीरता दिखाने की अपील की है, जो आरोप लगने के बाद भी खुले घुमते हैं. 

यह है मामला 

रांची के डोरंडा कोषागार से चारा घोटाला मामले में करीब 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दे दिया है. कोर्ट ने इस मामले में कुल 99 में से 24 आरोपी बरी कर दिया है, जबकि 75 लोग दोषी करार दिए गए हैं. सजा का ऐलान 18 फरवरी को किया जाएगा. उधर लालू के वकील ने लालू के गिरते स्वास्थ्य का हवाला देकर न्यायालय में अर्जी लगाई है, जिसपर अभी सुनवाई होनी बाकी है. 

रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर