जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - झारखंड स्थापना दिवस समारोह की अनियमितताओं को लेकर रघुवर दास पर लगातार सवाल उठा रहे विधायक सरयू राय ने अपनी अगली किताब ही इसी विषय पर लिख दी है. किताब का नाम 'तिजोरी की चोरी' है. मंगलवार को उनकी इस नई किताब 'तिजोरी की चोरी' का उनके बिष्टुपुर आवास में विमोचन किया गया. मौके पर सरयू राय ने बताया कि 2016 में राज्य स्थापना दिवस के नाम पर toffee और टी शर्ट घोटाला हुआ जिस पर लगातार उन्होंने सवाल उठाया है. सरयू राय ने कहा कि न तो बच्चों को टौफियां ही मिलीं और न ही टी शर्ट जिनको पहनकर बच्चों को प्रभात फेरी में भाग लेना था. उस साल 2016 में 15 नवंबर के ऐन पहले 11 नवंबर को सरकार की तरफ से सुनिधि चौहान के रांची में कार्यक्रम करवाने की योजना बनी ताकि कुछ समय पहले सिदगोड़ा सूर्य मंदिर जमशेदपुर में कमेटी की तरफ से आयोजित हुए कार्यक्रम का भुगतान भी सरकारी खजाने से एक साथ करा दिए जाएं. सरयू राय ने कहा कि उन्होंने किताब में सब सबूतों के साथ तमाम बातें जनता के समक्ष रख दी है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments