देवघर (DEOGHAR)- देवघर की जलवायु से प्रभावित होकर प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी यहां पहुंचते हैं. हजारों मील का सफर तय कर यह प्रवासी पक्षी यहां के कई नदी - तालाबों में अपना आशियाना बनाते हैं. अब सरकार ने अपने स्तर से इन प्रवासी पक्षियों की गणना का निर्णय लिया है. वन विभाग द्वारा पक्षी विशेषज्ञों की मदद से देवघर में इनकी गणना की शुरुआत की गई है. एशियन वाटरबर्ड सेन्सस कार्यक्रम के तहत इनकी गणना शुरू की गई है.

 स्थानीय लोगों से इन प्रवासी पक्षियों के देखभाल की अपील

विभाग द्वारा देवघर के नदी, तालाब, डैम इत्यादि में इनकी गणना की जा रही है. मौके पर मौजूद देवघर जिला वन अधिकारी राजकुमार साह, क्षेत्रीय वन पदाधिकारी एसडी सिंह सहित पंछी विशेषज्ञों का दल इस पंछी गणना में महत्वपूर्ण रूप से शिरकत कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों से इन प्रवासी पक्षियों के देखभाल की अपील की जा रही है ताकि इनकी स्थिति में सुधार लाया जा सके. विभाग द्वारा लोगों को इससे जोड़ने के लिए इन जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना बनाई गई है. हालांकि पक्षी विशेषज्ञों द्वारा लगातार इनकी संख्या में आ रही गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त की है, जिसे आने  समय में सुधारने  की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. 

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर