टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 129 दिनों बाद लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मंगलवार को रिहा हो गए हैं. बता दें कि सोमवार को जिला जज ने सुनवाई करते हुए 3 लाख के दो जमानतदार और इतनी ही राशि के दो निजी मुचलके दाखिल करने का आदेश दिया था. आशीष मिश्रा के वकील अवधेष सिंह ने न्यायलय की प्रक्रिया पूरी करते हुए जमानत दाखिल कर दी. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. 

गौरतलब है कि लखीमपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर तिकुनिया गांव में 3 अक्टूबर 2021 की दोपहर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. तभी तीन गाड़ियां किसानों को रौंदते चली गईं. चार किसान, एक स्थानीय पत्रकार और दो भाजपा कार्यकर्ता समेत आठ लोगों की मौत हो गई. आरोप है कि मंत्री अजय मिश्रा के बेटा आशीष मिश्रा की कार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला था.