धनबाद (DHANBAD) - मुखबीर की गलत सूचना पर रेस होना बोकारो पुलिस को धनबाद में महंगा पड़ गया. दरअसल धनसार के मनईटांड़ (कुम्हार पट्टी ) में मंगलवार की रात बोकारो पुलिस ने गलतफहमी में बेगुनाह आदमी को पकड़ लिया. सादी वर्दी में पहुंच कर पुलिस ने प्रदीप नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद प्रदीप की पिटाई से भड़के मोहल्ले वालों ने बोकारो पुलिस को पीट दिया.
मोहल्ले वाले जुटे तो भागने लगी बोकारो पुलिस
मोहल्ले वालों से घिरता देख बोकारो पुलिस भागने लगी. भागने के क्रम में सीताराम दास नामक सिपाही गिरकर घायल हो गया. उसे धनबाद के SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दारोगा और दो सिपाही ने भाग कर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार सारा बखेड़ा स्पाई की गलत सूचना के कारण हुआ. दरअसल बोकारो के हरला थाना के ओपी में पिछले दिनों बैटरी चोरी हुई थी, चोरी कांड के आरोपी का मोबाइल लोकेशन मनईटांड़ के शनि मंदिर के पास मिला.
मुखबीर ने कर दी गलत पहचान
ओपी प्रभारी ने मुखबीर अरुण कुमार दास को एक फोटो भेजा और आरोपी का पता लगाने को कहा. असलियत में पुलिस ने मनईटांड़ में ही रहने वाले मिश्री साव की तस्वीर भेजी थी लेकिन मुखबिर ने मिश्री की जगह प्रदीप की पहचान कर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस रात के अंधेरे में मनईटांड़ पहुंची पुलिस प्रदीप को पीटने लगी और साथ ले जाने लगी. प्रदीप अपने साथियों के साथ बैठकर शनि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना बना रहे थे. इसी बीच प्रदीप का कॉलर पकड़कर पुलिस साथ ले जाने लगी. जब इसका विरोध हुआ तो पुलिस वाले पीटने लगे. प्रदीप को पीटता देख मोहल्ले वाले पुलिस वालों पर टूट पड़े और घटना घट गई. घटना की सूचना पाकर धनबाद की धनसार पुलिस पहुंची तो मोहल्ले वालों के आगे धनसार पुलिस की बोलती बंद थाई. लोग पूछ रहे थे कि बिना वजह के प्रदीप को पीटा क्यों गया, लोग कह रहे थे कि वर्दी मिल गई है तो क्या पुलिस दादागिरी करेगी इसका कोई जवाब धनसार पुलिस के पास नहीं था. घटना क्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments