धनबाद (DHANBAD) :  धनबाद की सर्वधर्म सामूहिक  विवाह समिति ने आज बुधवार की बैठक कर निर्णय लिया है कि रजिस्टर्ड 21 जोड़ों की शादी 6 मार्च रविवार को  गोल्फ ग्राउंड, धनबाद में होगी. बैठक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 16 जनवरी को यह शादी  होने वाली थी. परन्तु बढ़ते कोरोना एवं सरकार के द्वारा दिए गए दिशा -निर्देश की वजह से  तिथि को स्थगित कर दिया गया था. निर्णय हुआ कि सभी जोड़े को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. आज की बैठक में  द्वारिका प्रसाद तिवारी, भरत जी भगत, सुशील कुमार श्रीवास्तव, अशोक पंडित, तारक नाथ दास, संजय कुमार तिवारी, कनवर गोप, नीरज कुमार शाहा, समीरन सरकार , अभिषेक  कुमार ,गणेश शर्मा आदि मौजूद थे. 

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद