टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपनी आवाज और विशेष शैली से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक की लहर है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बप्पी दा हर वर्ग के लोगों के दिलों में बसते थे. उनके जाने से संगीत की दुनिया को अपूरणीय क्षति पहुंची है. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवार और प्रशंसकों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. वहीं राज्यपाल रमेश बैस ने भी बप्पी दा लहड़ी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया है.