धनबाद(DHANBAD) - रविदास समाज संघर्ष समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज जी का 645वां जन्मोत्सव अम्बेडकर क्लब (बरटांड) में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज जी के तस्वीर पर मुख्यअतिथि मिथिलेश प्रसाद (सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी) के द्वारा माल्यार्पण एंव दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ की गई. उपस्थित सभी लोगो ने भी गुरुदेव जी को पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शिव बालक पासवान ने एवं संचालन दिलीप राम ने किया.
पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया
मुख्य वक्ता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी संत के साथ-साथ एक महान समाजसेवी थे ,जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान में लगा दिए, वे अपने जीवन काल मे मनुवादियो के छल-कपट को नज़दीकी से देखा और अपने दोहा के माध्यम से समाज में व्याप्त छुआछूत को समाप्त करने का काम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिव बालक पासवान ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है, अभी का संत समाज को दिशा विहीन होकर अपनी रोटी सेंकने मे लगा रहता है. रविदास समाज संघर्ष समिति के संस्थापक दिलीप राम ने कहा की आधुनिक भारत निर्माण मे संत शिरोमणी गुरूरविदास महाराज जी का अतुलनीय योगदान है, जिन्होंने मानव- मानव से भेदभाव को मिटाने एंव एकता का पाठ पढ़ाने जैसे अनेकों काम किये. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मन्टू दास, ल दास, कैलास दास, तरूण कुमार, अप्पू दास, सुबल कुमार, बीरेन्द्र रजक, अनिल बासफोड, बबलू दास, छोटेलाल दास, सुरेश दास, भास्कर रजक, रवि कुमार, बादल दास, मुन्ना दास, रोहित कुमार, नन्दन कुमार, निरज कुमार, मुकेश दास, कुलदीप, प्रदीप राम, राहुल, रवि शंकर, मदन दास, सुन्दर दास, उत्तम दास सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments