गढ़वा(GARHWA)-सरकार सुरक्षित प्रसव को लेकर बहुत से दावें करती है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नज़र आ रही हैं. इसी संबंध में एक नया मामला सामने आया हैं. जहां प्रसव के कुछ समय बाद ही प्रसुता की मौत हो गई. यह घटना गढ़वा जिले के रमना प्रखंड स्थित पीएचसी की है जहां सपही गांव की उषा देवी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया.लेकिन प्रसव के बाद अत्याधिक रक्तस्राव से प्रसुता की हालत खराब होने लगी, जिसे देखने वाला कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. जिससे प्रसुता की हालत बिगड़ती चली गई. गंभीर स्थिति में पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान प्रसुता की मौत हो गयी.
परिजन कर रहे कार्रवाई की मांग
प्रसुता की मौत से परिजनों के बाद इलाज में कोताही बरतने को लेकर अस्जपताल में जमकर बवाल किया और सिविल सर्जन को आवेदन देकर आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की.
रिपोर्ट: शैलेश कुमार,गढ़वा
Recent Comments