धनबाद(DHANBAD)- शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित चांदमारी रोड में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लूट की सूचना पाकर इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस रेस हो गई थी. लेकिन पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मंगलवार की देर रात एक विक्षिप्त युवक की हरकत से सारी अफरा-तफरी मची. जिसके बाद विक्षिप्त युवक की हरकत जानकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.
एटीएम में सामानों को अव्यवस्थित देख हुआ था लूट का संदेह
बता दें कि बुधवार की सुबह जब लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया के चांदमारी रोड स्थित शक्ति मंदिर एटीएम में सभी सामानों को अव्यवस्थित देखा तो उन्हें लूट का संदेह हुआ. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू किया. जांच के दौरान पाया गया कि एक विक्षिप्त युवक ने ढ़ेर सारा कचरा एटीएम में बिखेर दिया था, जिससे एटीएम के कमरे में अस्त-व्यस्त की स्थिति उत्पन्न हो गई.
विक्षिप्त युवक की हरकत से लूट का हुआ संदेह
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि विक्षिप्त युवक की हरकत से लोगों को एटीएम में लूट का संदेह हुआ,लेकिन पुलिस जांच में एटीएम में किसी प्रकार के लूट का प्रयास नहीं हुआ है. खबर लिखे जाने तक बैंक ऑफ इंडिया का कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे एटीएम की स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई थी.
रिपोर्ट: निकुंज कुमार,धनबाद
Recent Comments