बोकारो(BOKARO)- इस्पात कारखाना में कार्यरत ठेका मज़दूर इन दिनों प्रबंधन के खिलाफ झंडा बुलंद कर करते दिखाई पड़ रहे हैं. 65 ठेका मज़दूरों को काम से निकाला जाना इस आंदोलन का कारण बना हैं. बता दें कि एक साथ इंगोट फाउंडरी में कार्यरत 65 ठेका मज़दूरों को बाहर का रास्ता यह कह कर दिखा दिया कि अभी प्लांट में काम नहीं है.
अब तक नहीं हुआ मज़दूरों का भुगतान
वहीं मज़दूरों का कहना है कि वो 20-22 वर्षों से स्थायी काम में भी अपना सहयोग देते आ रहे हैं. ऐसे में एक झटके में 65 मज़दूरों को काम से हटा देना किसी नज़रिये से वाज़िब नहीं है. मज़दूरों का आरोप है कि ठेका कम्पनी और इस्पात प्रबन्धन एक योजना के तहत उन्हें काम से हटाना चाहती है. मज़दूरों में आक्रोश इस बात का भी है कि ठेका कम्पनी ने अब तक हटाए गये मज़दूरों का फाइनल भुगतान नहीं किया गया है. मौके पर मौजूद आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रबन्धन हमारे धर्य की परीक्षा ना लें, नहीं तो हम अपना आंदोलन निर्णायक मोड़ तक ज़रूर पहुचायेंगे.
रिपोर:चुमन कुमार,बोकारो
Recent Comments