धनबाद(DHANBAD) ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया.जिसमें धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने झंडोत्तोलन कर रेलवे पुलिस बल की सलामी ली.वहीं रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पर कमांडेंट हेमंत कुमार ने झंडोत्तोलन किया.जिसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में रेलवे पुलिस बल के जवान,एनसीसी कैडेट ने मार्च पास्ट किया और तिरंगे को सलामी दी.जबकि रेलकर्मी की बेटियों ने राष्ट्रगान गाया. मौके पर आरपीएफ,आरपीएसएफ के जवानों ने सशस्त्र प्रदर्शन कर देश के प्रति अपनी जिम्मेवारी का एहसास दिलाया.आयोजन में डीआरएम आशीष बंसल ने बताया कि मेहनत और श्रद्धा से कार्य करना ही देश सेवा है,इसी से देश विकास के रास्ते पर और तरक्की करता जाएगा.वही आरपीएफ कमांडेंट हेमंत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों और आरपीएफ के जवानों को शुभकामना देते हुए उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना काल में किये गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए सराहना किया.उन्होंने बताया कि भारतीय रेल और देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए नई गाथा लिखें.समारोह में डीआरएम आशीष बंसल, आरपीएफ कमाण्डेन्ट हेमंत कुमार, आरपीएफ इन्स्पेक्टर अविनाश करोसिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-अभिषेक कुमार ,धनबाद
Recent Comments