जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर स्थित गौतम रोड निवासी प्रसन्न कुमार प्रसून को मारपीट कर घायल करने और मोबाइल लूट लिये जाने के मामले का खुलासा कर लिया गया है.जिसमें पुलिस ने मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटी हुई मोबाइल बरामद कर ली है. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 बीरेंद्र राम ने बताया कि बीते रात प्रसन्न कुमार प्रसून सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी बीच चारों आरोपियों ने उनसे पैसों की मांग करने लगे. जिसमें पैसा नही होने पर उनपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद प्रसन्न का पैंट खून से लथपथ हो गया तो आरोपियों ने अपने घर जाकर एक पैंट लाकर उन्हें पहनाया. पैसा नहीं देने पर सभी ने उनकी मोबाइल लूट ली और उन्हें पैदल ही एटीएम ले जाने लगे. उसी दौरान टैगो-30 के जवानों की उस पर नजर पड़ी.उन्होंने प्रसन्न को आरोपियों की चंगुल से बचाया, लेकिन सभी अरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले.जिसके बाद पुलिस की एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें पुलिस ने घटना में संलिप्त राजा रविदास को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सामानों की बरामदगी की गई. पुलिस ने इस मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बिरसानगर जोन नंबर-आठ निवासी राजा रविदास, राकेश कुमार सिंह, विक्की लोहार और बारीडीह का अमर राव शामिल हैं फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट -पीयूष,जमशेदपुर
जमशेदपुर में लूट के सभी आरोपी गिरफ्तार
Recent Comments