झारखंड(JHARKHAND)-लोहरदगा- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में तिरंगा शान से लहराया. मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने झंडोत्तोलन किया.कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया.मौके पर संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा कि लोहरदगा जिला और राज्य निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है साथ ही उन्होंने भारत की स्वतंत्रता लड़ाई में झारखण्ड राज्य और लोहदगा जिला के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.
पलामू -हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद शहर स्थित जय प्रकाश चौक पर झंडोतोलन किया। झंडोतोलन करने के बाद हुसैनाबाद विधायक ने संबोधन के दौरान बताया कि हुसैनाबाद में ब्लड बैंक को मंजूरी मिल गई है.इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. वहीं 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया. समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के मौके पर उपायुक्त- सह-जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा पुलिस अधीक्षक चंदन सिंहा, उप विकास आयुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह सहित कई वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
बोकारो -75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बोकारो के सेक्टर 12 पुलिस लाइन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.झंडोत्तोलन से पूर्व कुलदीप चौधरी ने बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के साथ पैरेड का निरीक्षण किया,इस दौरान 8 प्लाटून मैदान में मौजूद रहे .निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया, और तिरंगे झंडे को सलामी दी.झंडोत्तोलन करने के बाद उपायुक्त ने जिले में चल रहे विकास योजना की जानकारी उपायुक्त उपस्थित लोगों को दी. मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,डीआईजी सीआईएसफ उप विकास आयुक्त जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
गुमला -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य कार्यक्रम जिला के परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने झंडोतोलन किया. इस दौरान जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे.वही इस अवसर पर जिला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कोरोना काल मे लोगो द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की.
Recent Comments